छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को पांच नक्सलियों ने हथियारों और विस्फोटकों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से दो पर कुल 3 लाख रुपये का इनाम था.
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में लगातार छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. साथ ही ज़िले में लगातार नवीन कैम्प स्थापित करके नियद नेल्लानार योजना के तहत विकास कार्यों को गति दी जा रही है. जिससे प्रभावित होकर आज 5 माओवादियों ने 5 भरमार हथियार व 4 कुकर आईईडी बम के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है.
एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) की कुतुल एरिया कमेटी के तहत परलकोट लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वाड (एलओएस) में सक्रिय लिमचू वरदा, सुक्कू नुरेती और तीन अन्य नक्सलियों ने पांच लोडिंग बंदूक और चार प्रेशर कुकर बम के साथ आत्मसमर्पण किया है. सभी समर्पित माओवादियों को 50-50 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि दी गई. साथ ही जल्द पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि इस साल अब तक नारायणपुर जिले में 92 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
आत्मसमर्पित माओवादी.
1- लिमचु वड़दा- जनताना सरकार अध्यक्ष (इनामी 1 लाख)
2- सुक्कू नुरेटी– डीकेएमएस अध्यक्ष (इनामी 2 लाख)
3- कृष्णा नुरेटी– मिलिशिया सदस्य
4- लालूराम मण्डावी– जनताना सरकार सदस्य
5- कटियाराम मण्डावी– नक्सल सहयोगी