झारखंड की राजधानी राँची के पास स्थित पिस्का गाँव में कुएँ में गिरे एक बछड़े को बचाने के दौरान हुए एक हादसे में पाँच ग्रामीणों की मौत हो गई है.
वहीं इस हादसे में ज़िंदा बचे दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है.
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने ट्वीट करके कहा, “सिल्ली के मुरी क्षेत्र स्थित पिस्का गांव में कुएँ में 5 लोगों की मरने की दुःखद ख़बर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”
गुरुवार की शाम आनंद मांझी का बछड़ा उनके पड़ोसी के कुएँ में गिर गया था. उसे बचाने के लिए गाँव के 7 लोग कुएँ में उतरे थे. आठवाँ व्यक्ति कुएँ के किनारे खड़ा होकर उनकी मदद कर रहा था. इस दौरान कुएँ के ऊपरी सतह की मिट्टी अचानक धँसने लगी और उसमें उतरे सातों लोग मिट्टी और वहाँ मौजूद पत्थरों से दब गए.”
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी और खु़द भी उन्हें बचाने की कोशिशें करने लगे. इस बीच राँची से एनडीआरएफ की टीम भी पहुँची. लेकिन, आधी रात तक चले राहत एवं बचाव कार्य के बावजूद 5 लोगों को जिंदा नहीं निकाला जा सका. कुएँ के अंदर ही उनकी मौत हो गई. राहतकर्मियों ने उनके शव निकाले.”
सिल्ली के थाना प्रभारी आकाशदीप ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने मीडिया से कहा है कि बारिश के कारण कुएँ के पास की मिट्टी पहले से ही गिली हो हई थी. राहतकर्मियों को भी बारिश के कारण दिक़्क़तें हुईं.