यूक्रेन के पोलतावा पर हुए रूसी मिसाइल हमले में 51 लोगों की हुई मौत

यूक्रेन के पोलतावा पर हुए रूसी मिसाइल हमले में 51 लोगों की हुई मौत

यूक्रेन के पोलतावा पर हुए रूसी मिसाइल हमले में अभी तक 51 लोगों की मौत हो गई है.

पोलतावा यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव से 130 किलोमीटर दूर है.

ये शहर युद्ध की फ्रंटलाइन पर नहीं है फिर भी लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों की ज़द में आता है.

किस मिसाइल से हुआ हमला

जिस मिसाइल से रूस ने हमला किया इस्कंदर एम बैलिस्टिक मिसाइल है जो कि 500 किलोमीटर तक मार कर सकती है. इस मिसाइल में 700 किलोग्राम विस्फोटक आ सकता है.

बीती रात यूक्रेन की सेना ने कहा था कि क्राइमिया से इस्कंदर मिसाइलें दागी जा रही हैं. क्राइमिया से पोलतावा की दूरी क़रीब 430 किलोमीटर है.

पोलतावा को ही क्यों निशाना बनाया?

पोलतावा रूस के बॉर्डर से 140 किलोमीटर दूर है. यहां पर रूस ने ऐसा हमला किया कि लोगों को संभलने का मौक़ा ही नहीं मिला. इस कारण 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.

ये ही कारण है कि यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पोलतावा के लिए भयानक दिन है. मंत्रालय ने बताया कि एयर रेड सायरन और मिसाइल हमले के बीच में इतना कम समय था कि लोग बॉम्ब शेल्टर में जाने के दौरान घायल हो गए.

Uncategorized