राजस्थान के 6,300 पेट्रोल पंप बंद, वैट के मुद्दे पर लंबी खिंच सकती है ये हड़ताल

राजस्थान के 6,300 पेट्रोल पंप बंद, वैट के मुद्दे पर लंबी खिंच सकती है ये हड़ताल

डीज़ल और पेट्रोल पर ऊंचे वैट के ख़िलाफ़ राजस्थान के पेट्रोल पंप ऑपरेटर बुधवार को दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बुधवार को सुबह 10 से शाम छह बजे तक बुलाई गई इस हड़ताल में प्रदेश के 6,300 पेट्रोल बंद रहे.

गुरुवार को भी ये पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

राजस्थान पेट्रेलियम डीलर्स एसोसिएशन के स्टेट प्रेसीडेंट राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल पर अत्यधिक वैट में कमी करने की मांग को लेकर ये हड़ताल की गई है.

भाटी ने कहा कि अगर सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेती है तो शुक्रवार को अनिश्चित हड़ताल को लेकर फैसला किया जाएगा.

Chhattisgarh