एक परिवार के 80 लोगों की मौत, पड़ोस में शवों के चिथड़े…” : इजरायल-हमास जंग का खौफनाक मंजर

एक परिवार के 80 लोगों की मौत, पड़ोस में शवों के चिथड़े…” : इजरायल-हमास जंग का खौफनाक मंजर

इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद शुरु हुए युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के कई देशों के प्रयासों के बाद अगले कुछ दिनों तक युद्ध विराम पर लटका दोनों तरफ से सहमति बनी है. इस युद्ध में गाजा पट्टी में जमकर तबाही देखने को मिला है. गाजा में कई ऐसे परिवार हैं जो पूरी तरह से तबाह हो गए. ऐसे ही एक परिवार के 80 सदस्यों की मौत पिछले 7 सप्ताह के दौरान हुए इजरायली बमबारी के दौरान हो गयी.
एक ही परिवार के कम से कम 80 लोगों की मौत

एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार एक परिवार की 80 सदस्यों की मौत हो गयी. इस परिवार के कुछ ही लोग अब बचे हैं. सहर अव्वाद अपने दो भतीजों के साथ बची हुई हैं. उनके पूरे परिवार पर मौत कहर बनकर टूटा. उन्होंने कहा कि वो पहले खान यूनिस के एक अस्पताल में जाकर छिप गयी. फिर वो एक स्कूल में पहुंचे जिसे शुरू में विस्थापितों के लिए एक शिविर के तौर पर बनाया गया था. फिर हम एक क्लिनिक में रुके मिस्र की सीमा के पास राफा में.

इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान गाजा में भारी तबाही

7 अक्टूबर को हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजरायल में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे. इसके बाद इजरायल ने हमास का नामोनिशान मिटाने की कसम खाई है. इजरायल 7 अक्टूबर से ही गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. बीते कुछ दिनों से इजरायली सेना ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन भी तेज कर दिया था. गाजा में इजरायली हमलों में अब तक 15,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने और अपने क्षेत्र को सुरक्षित करने का टारगेट रखा है.

International