अपने बेटे अनिल एंटनी के बीजेपी से जुड़ने पर कांग्रेस नेता एके एंटनी ने गलत फ़ैसला बताया है.
उन्होंने कहा, “अनिल के बीजेपी से जुड़ने के फ़ैसले के आहत हूं. ये बहुत ग़लत फ़ैसला है. भारत की नींव एकता धार्मिक सौहार्द है. साल 2014 के बाद, मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद विवधता और धर्म निरपेक्षता को ख़तम करने कोशिश कर रही है.”
उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘संवैधानिक मूल्यों’ को ख़त्म कर रही है और “मैं आखिरी सांस तक बीजेपी और आरएसएस की नीतियों का विरोध करूंगा.”