इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF ने FY24 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 20 bps यानी 0.20% घटा दिया है। IMF ने FY24 के लिए भारत की GDP 5.9% की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई है। पहले IMF ने GDP 6.1% की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई थी। IMF का ये पूर्वानुमान भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के FY24 के लिए 6.5% के अनुमान से काफी कम है। वहीं IMF को FY24 में भारत की रिटेल महंगाई 4.9% और FY25 में 4.4% रहने की उम्मीद है।