माफिया अतीक अहमद की हत्या से BJP को होगा फायदा या नुकसान?

माफिया अतीक अहमद की हत्या से BJP को होगा फायदा या नुकसान?

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। उससे पहले अतीक के बेटे असद का भी एनकाउंटर कर दिया गया था। विपक्ष समेत कई लोगों ने अतीक और अशरफ मामले में यूपी सरकार पर निशाना साधा है। कई गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं। इस बीच, एक निजी संस्थान ने वोटर ने एक सर्वे किया है। अतीक अहमद के मारे जाने के बाद इसमें जनता से उनकी राय पूछी गई है। 15 अप्रैल को हुई हत्या के बाद से 17 अप्रैल के बीच हुए इस सर्वे में 1700 लोगों को शामिल किया गया है। सर्वे के आंकड़े चौंकाने वाले आए हैं।

जनता से पूछा गया कि क्या असद के एनकाउंटर और अतीक और अशरफ की हत्या से बीजेपी को नुकसान पहुंचेगा या फिर फायदा मिलेगा? इसमें तकरीबन 47 फीसदी लोगों ने कहा है कि इससे बीजेपी को फायदा मिलने वाला है। वहीं, 17 फीसदी जनता ने नुकसान बताया। तकरीबन 26 फीसदी लोगों का मानना है कि इसका बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दस फीसदी ने पता नहीं का जवाब दिया। सर्वे में जब जनता से पूछा गया कि पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या को कैसे देखते हैं? इस पर 14 फीसदी ने इसे पुलिस की विफलता बताया। 24 फीसदी का मानना है कि यह राजनैतिक षड़यंत्र है। सबसे ज्यादा 51 फीसदी का कहना था कि वह माफिया था। ऐसे में इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह कैसे मरा । 11 फीसदी ने पता नहीं का जवाब दिया।

National