सूडान में 181 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं
सूडान की सेना औरअर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स’ यानी आरएसएफ के बीच 24 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा हो गई है.
ये संघर्ष विराम भारतीय समयानुसार आज रात 9.30 से शुरू होने जा रहा है.
आरएसएफ़ ने एक ट्वीट में कहा है, “पूर्ण संघर्ष विराम के प्रति हम पूरी तर प्रतिबद्ध हैं और उम्मीद करते हैं कि दूसरा पक्ष भी घोषित समय के मुताबिक संघर्ष विराम का पालन करेगा.”
हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि सेना इस संघर्ष विराम पर सहमत हुई है या नहीं. मंगलवार को दोनों पक्षों ने कहा था कि वे 24 घंटे के संघर्ष विराम का पालन करेंगे.
इस संघर्ष विराम को स्थानीय समयानुसार इफ़्तार के तुरंत बाद शुरू होना था लेकिन भीषण लड़ाई जारी रही, ख़ासकर राजधानी ख़ार्तूम के केंद्र में स्थित सैन्य मुख्यालय के आस-पास.
आरएसएफ़ ने कहा है कि शहर के बाहर सैन्य एयर बेस पर फंसे मिस्र के सैनिकों को वहां से हटाकर ख़ार्तूम शहर ले जाया गया है और वे सुरक्षित हैं. अनुकूल समय आने पर उन्हें मिस्र को सौंप दिया जाएगा.
वही भारतीय दूतावास ने कहा है कि सूडान में 181 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सूडान के अन्य पड़ोसी मुल्कों से बातचीत जारी है.