NCW ने असम पुलिस से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर उत्पीड़न के आरोपों की जाँच करने को कहा

NCW ने असम पुलिस से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पर उत्पीड़न के आरोपों की जाँच करने को कहा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने असम पुलिस से इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर उनकी सहयोगी की ओर से लगाए उत्पीड़न के आरोपों की जाँच करने के लिए कहा है.

असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने मंगलवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में श्रीनिवास पर आरोप लगाए थे. उन्होंने ये भी कहा था कि अभी तक पार्टी ने जाँच के लिए कोई समिति नहीं बनाई.

अंकिता ने बताया कि उन्होंने जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को इसकी जानकारी दी थी. लेकिन अब तक उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया और अध्यक्ष रेखा शर्मा ने असम डीजीपी को इसको लेकर चिट्ठी भी लिखी है.

एनसीडब्ल्यू ने ट्वीट में लिखा है, “चेयरपर्सन रेखा शर्मा जी ने असम डीजीपी को इस मामले की जांच करने के लिए चिट्ठी लिखी है. इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट दें. इस दौरान एनसीडब्लू भी मामले की जांच कर रही है.”

National