कांग्रेस ने मंगलवार को पीएम केयर फ़ंड के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस ने पूछा है कि इस फ़ंड में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा राशि पब्लिक सेक्टर की कंपनियों ने दिए हैं तो भी यह किसी ऑडिट यहां तक कि आरटीआई के दायरे में भी नहीं आता है.
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में इतने बड़े स्तर के फ़ंड में पैसा आ रहा और ख़र्च हो रहा लेकिन इसका कोई क़ानूनी आधार नहीं है.
उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स में 60 प्रतिशत धन ओएनजीसी, एनटीपीसी, आईओसी के साथ सरकार संचालित कंपनियों से आती है इसलिए जवाबदेही और पारदर्शिता की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा, ”पीएम केयर से जुड़े विवाद ये साबित करते हैं कि इसे एक लापरवाह सरकार लेकर आई, एक लापरवाह पार्टी लेकर आई और लापरवाह प्रधानमंत्री लेकर आए. ”
कांग्रेस ने एक ट्वीट में पूछा है कि ‘केंद्र सरकार बताए कि इस फंड का रुपया कहां खर्च हो रहा है? डोनर के नाम क्यों नहीं शेयर करते हैं?’