सुहिणी सोच की जूही दरयानी की सुपुत्री डॉल्सी दरयानी बनी जूनियर मिस इंडिया
रायपुर की डॉल्सी दरयानी जूनियर मिस इंडिया 2023के खिताब से नवाजी गई जो श्री प्रकाश दरयानी वा जूही दरयानी की सुपुत्री हैं।2023में माई सिटी इवेंट के अंतर्गत पूरे साल सम्पूर्ण भारत में ऑडिशन हुए वे शहर थे कानपुर चंडीगढ़ कोलकाता बेंगलुरु सूरत नागपुर रायपुर में ये ऑडिशन 2अक्टूबर 2022 को होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में हुआ था।इन ऑडिशन के बाद मुंबई में 23अप्रैल को नेस्को आडिटोरियम गोरेगाव में इसका ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ।जिसमे इस इवेंट के जज अभिनेत्री नेहा धूपिया और मिस यूनिवर्स नोयनिता लोध एवं किड्स ड्रेस डिज़ाइनर थी।इस इवेंट में छत्तीसगढ़ से भिलाई बिलासपुर दुर्ग व धमतरी से प्रतिभागी पहुंचे।जूनियर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के फाइनल में चार राउंड रखे गए जिनके आधार पर इनका चयन किया गया वे थे टेलेंट ,कल्चरल ,वेस्टर्न ड्रेस राउंड एवं गाउन राउंड।इसमें अलग अलग उम्र वर्ग के अनुसार राउंड थे 4-6वर्ष ,7-9 वर्ष,वा 10-12 वर्ष तथा 13-15वर्ष के उम्र वर्ग शामिल किए गए।सभी उम्र वर्ग में तीन विनर हुए डॉल्सी दरयानी का चयन 10-12 वर्ष वाले ग्रुप से हुआ डॉल्सी दरयानी अपनी 6वर्ष की उम्र से ही मिस जूनियर छतीसगढ़, फ़ेस ऑफ़ श्री शिवम् , मिस सेंट्रल छतीसगढ़ का ख़िताब जीता एवम् अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ सिरीज़ “मिसेज़ फलानी “में ऐक्ट कर चुकी है
डॉल्सी दरयानी की इस उपलब्धि से सुहिणी सोच सदस्यगण में ख़ासा उत्साह देखा गया क्योंकि सुहिणी सोच की कार्यशैली ही ऐसी है की अपने सदस्य एवं उनके परिवार जन की प्रतिभा को निखारने का मौक़ा दिया जाता है । सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष करिश्मा कमलानी पूर्व अध्यक्ष विध्या गंगवानी सचिव दीक्षा बुधवानी आरती मयानी एवं अनेक सदस्यगण ने बधाइयाँ प्रेषित की तथा फ़ाउंडर मनीषा तारवानी एवं अध्यक्ष करिश्मा कमलानी ने घोषणा की आगामी कार्यक्रम में डॉल्सी दरयानी का सम्मान किया जाएगा ताकि अन्य सदस्यगण के बच्चों को भी प्रेरणा मिले दरियानी परिवार ने डॉल्सी दरयानी के मुंबई से रायपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया जिसमे मुख्य रूप से हरीश निकिता दरयानी ,भावनामहेश दरयानी सरिता दरयानीं। वर्षा आशीष दरयानीं वंशिका महक मुस्कान आशवी आयुष आरूष अंश आदर्श ,दरयानी रिचा अमन आडवाणी मिसेज़ रेखा कटारिया मिसेज़ हिना लालवानी ,पिंकी अठवानी मिसेज़ रिया विवेक वरदान रामानी , एवम् अन्यं दोस्त रिश्तेदार शामिल हुये परिवार में उत्त्सव का माहोल रहा