शुक्रवार को होने वाला चंद्र ग्रहण क्यों है दुर्लभ

शुक्रवार को होने वाला चंद्र ग्रहण क्यों है दुर्लभ

5 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने वाला है. लेकिन ये पूर्ण नहीं बल्कि पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण होगा. असल में चंद्र ग्रहण तीन तरह के होते हैं. पूर्ण चंद्रग्रहण, आंशिक चंद्र ग्रहण और पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण.

पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण क्या होता है?
ग्रहण लगने से पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है, जिसे अंग्रेजी में पेनुमब्रा कहते हैं.

यह पूर्ण चंद्रग्रहण नहीं होता इसलिए पृथ्वी पर चंद्रमा की छाया न पड़कर, उपछाया मात्र पड़ती है. यानी एक धुंधली-सी छाया नज़र आती है.

पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण में चांद के आकार में कोई परिवर्तन नज़र नहीं आता.

Chhattisgarh