किंग चार्ल्स III के प्रति निष्ठा जताते हुए आर्चबिशप ने झुक कर सम्मान किया. आर्चबिशप ने एबे और घर पर इस कार्यक्रम को देख रहे लोगों से कहा है कि वह इन शब्दों के साथ किंग चार्ल्स III के प्रति निष्ठा की शपथ लें.
वो शब्द थे, ” मैं शपथ लेता हूं कि मैं योर मैजेस्टी, उनके उत्तराधिकारी और कानून के प्रति सच्ची निष्ठा रखूंगा’
क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला की भी ताजपोशी हुई है. हालांकि, उन्हें शपथ लेने के लिए नहीं कहा गया. उनकी ताजपोशी क्वीन मैरी के क्राउन से हुई.
मैं यहां सेवा लेने नहीं, सेवा करने आया हूं: किंग चार्ल्स III
किंग चार्ल्स III ने वेस्टमिंस्टर एबे में कहा कि ‘मैं यहां सेवा लेने नहीं सेवा करने आया हूं.’
किंग चार्ल्स III ने शपथ ली. इस दौरान आर्चबिशप ऑफ कैंटबरी ने इंग्लैंड में अलग-अलग धर्मों के लोगों की मौजूदगी पर बात करते हुए कहा कि चर्च ऑफ इंग्लैंड ‘ एक ऐसा माहौल बनाना जारी रखेगा जहां हर धर्म के लोग स्वतंत्रतापूर्वक रह सकें.”
इसके बाद किंग चार्ल्स III को शपथ दिलाई गई. उन्होंने किंग चार्ल्स III से पूछा कि क्या वह अपने शासनकाल के दौरान कानून और चर्च ऑफ इंग्लैंड को बनाए रखेंगे. इसके बाद किंग ने होली गॉस्पेल पर हाथ रखकर हामी भरी.
किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में शिरकत करने दुनियाभर की हस्तियां आई हैं. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक देश के पूर्व सात नेताओं के साथ यहां पहुंचे हैं.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन भी मौजूद है. किंग शाही सफेद लिबास में हैं. हस्तियों में केटी पेरी और लियोनल रिची, हेलेना विल्किंसन वेस्टमिंस्टर एबे के बाहर मौजूद हैं.