तीन सौ से अधिक रॉकेट और तोप के गोलेदागे हैं.
वहीं इसराइल के फ़लस्तीनी ठिकानों पर हवाई हमले जारी हैं.
इसराइल के आसमान में धमाकों की आवाज़ें सुनी जाती रहीं. फ़लस्तीनियों की तरफ़ से दागे गए अधिकतर रॉकेट इसराइल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने हवा में ही मार गिराये.
पिछले दो दिनों में इसराइल के हवाई हमलों में कम से कम 19 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जिनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं.
इसराइल ने इस्लामिक जेहाद के कई कमांडरों को मारने का दावा भी किया है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतनयाहू ने कहा है कि इसराइल लंबे सैन्य अभियान के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि इसराइल गज़ा पर सख़्त हमले भी कर सकता है.
इस्लामिक जेहाद ने भी बदला लेने की चेतावनी दी है और कहा है कि इसराइल में कहीं भी और कभी भी जवाबी हमले किए जा सकते हैं.
बुधवार को गज़ा पट्टी में कई बड़े धमाके सुने गए और आसमान में धुआं उठता हुआ देखा गया.
फ़लस्तीनी मीडिया ने गज़ा के अलावा उत्तीर शहर बैत लाहिया और दक्षिणी शहर राफ़ा में भी हवाई हमलों होने की जानकारी दी है.