पटना में नहीं लगेगा बागेश्वर बाबा का ‘दिव्य दरबार’, क्या है वजह?

पटना में नहीं लगेगा बागेश्वर बाबा का ‘दिव्य दरबार’, क्या है वजह?

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार की राजधानी पटना में लगने वाले ‘दिव्य दरबार’ को आज रद्द कर दिया है.

आयोजकों का दावा है कि इसमें शामिल होने वाली संभावित भीड़ की वजह से ऐसा फ़ैसला किया गया है.

यह दरबार 15 मई यानी आज सोमवार दिन में 11 बजे से शुरू होना था.

बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और दोपहर के वक़्त इस तरह के कार्यक्रम से लोगों की सेहत बिगड़ने की आशंका से ऐसा फ़ैसला करने का दावा किया गया है.

दरअसल बागेश्वर बाबा दिव्य दरबार 13 मई से 15 मई के बीज पटना के नौबतपुर इलाक़े में हनुमंत कथा कर रहे हैं. यह कथा हर रोज़ शाम 4 बजे शुरू होती है.

आयोजकों का कहना है कि रविवार को कथा में अनुमान से कई गुना ज़्यादा भीड़ आ गई.

यह आयोजन एक खुले मैदान में बने पंडाल में हो रहा है. यहां लोगों के आने-जाने से धूल उड़ने और गर्मी की वजह से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

National