दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आज हुई खाप पंचायत की बैठक में दावा किया गया कि 28 मई को नए संसद भवन में महिला महापंचायत होगी और वहां होने वाले फ़ैसले के मुताबिक ही आंदोलन आगे बढ़ेगा.
हरियाणा के रोहतक में रविवार को खाप पंचायत की बैठक हुई.
इस बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. खाप पंचायत के अध्यक्ष रामफल राठी ने मांग की है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफ़आई) के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट किया जाए.
उन्होंने कहा कि पहलवान लड़कियों ने तो पहले ही अपने नार्को टेस्ट की बात कह चुकी हैं.
उन्होंने कहा कि पंचायत ने निर्णय लिया है कि 23 मार्च को कैंडल मार्च का आह्वान किया गया है. इसमें देश की महिलाएं और नौजवान इंडिया गेट पर जमा होंगे. वहीं नए संसद भवन में 28 मई को महिला महापंचायत होगी. वहां महिलाएं जो फैसला लेंगी, वे उन्हें मानेंगे. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह महापंचायत संसद भवन में कैसे होगी.
28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है. राठी ने यह भी कहा कि अगर इस बीच पहलवान कोई और फैसला लेते हैं तो वो उसके लिए भी तैयार हैं. जबकि किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि ये आंदोलन लंबा चलेगा.
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कॉमनवेल्थ मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट की अगुवाई में पहलवान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पिछले करीब एक महीने से पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं.