कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने ट्रक से की गई अपनी यात्रा का वीडियो सोमवार (29 मई) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये शेयर किया. Rahul Gandhi ने अपने यूट्यूब पर पूरा वीडियो जबकि ट्विटर पर कुछ झलकियों के साथ वीडियो शेयर किया है.
डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से शिमला जाते वक्त मुरथल में राहुल गांधी की मुलाकात पंजाब और हरियाणा के ट्रक ड्राइवरों के एक समूह से हुई थी. एक ट्रक ड्राइवर प्रेम राजपूत की ओर से आग्रह किए जाने पर Rahul Gandhi ने उसके ट्रक से चंडीगढ़ तक का सफर पूरा किया. Rahul Gandhi ने बताया, ”यह 6 घंटे की बेहद रोचक ट्रक यात्रा थी, जिसके दौरान मैंने ट्रक ड्राइवरों के जीवन के बारे में बहुत जाना.’
ट्रक ड्राइवरों से Rahul Gandhi की बातचीत
वीडियो में Rahul Gandhi के खाने खाते हुए, चाय पीते हुए, लोगों से मिलते हुए और ट्रक ड्राइवरों से बातचीत करने जैसे दृश्य हैं. मुरथल के एक ढाबे में Rahul Gandhi ट्रक ड्राइवरों से पूछते दिख रहे हैं कि वे इस काम में कैसे आए, शुरुआत कैसे की, महीनेभर में कितना चला लेते हैं, कितने दिन ट्रक चलाते हैं और छुट्टियां कितनी मिलती हैं? इसके अलावा भी कई सवाल किए.
एक ड्राइकर बताता है कि 12 से 24 घंटे तक ट्रक चलाता है. राहुल कहते हैं कि मुश्किल काम है बहुत. वह पूछते है कि पैसा कितना मिलता है? इस पर ड्राइवर जवाब देते हैं कि मुश्किल से 10 हजार रुपये मिलते हैं, जिसमें परिवार को पालते हैं. राहुल पूछते हैं कि 10 हजार रुपये में कितने घंटे ट्रक चलाना होता है तो जवाब मिलता है कि 24 घंटे. ड्राइवर बताते हैं कि एक्सीडेंट होने पर बीमा वगैरह कुछ नहीं होता है. एक ड्राइवर कहता है कि चाहे उसका राज्य ही क्यों न हो, ड्राइवर की कोई कद्र नहीं है. वह बताता है कि ड्राइवर टैक्स भरते हैं फिर भी उनकी वैल्यू नहीं है.