बिलासपुर। CG Railway News : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। SECR के बिलासपुर मंडल के शहडोल-बधवाबारा और लोरहा-चंदिया रोड स्टेशन के बीच समपार फाटक को बंद कर कवर मेथड से लो-हाइट सब-वे बनाया जा रहा है। काम के लिए 4 और 11 जून को ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। इसीलिए छह ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। पांच गाड़ियों को रि-शेड्यूल किया है। यह ट्रेनें घंटों देरी से रवाना होंगी।
CG Railway News : रेलवे की दो जानकारी अनुसार, बुनियादी ढांचे के विकास नवाचार, नेटवर्क क्षमता में विस्तार और अधोसंरचना विकास के लिए कई काम किए जा रहे हैं, जिससे यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेल परिचालन और भी संरक्षित और निर्बाध गति से परिचालित किया जाएगा।
Read More : Mukhya Mantri Kanya Vivah Yojana : शिवराज मामा की उपहार किट में कंडोम और गर्भनिरोधक टेबलेट, सोशल मीडिया में जमकर हो रहा विरोध, जानें पूरा मामला
स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ाने के लिए और सड़क मार्ग से यातायात व्यवस्थित करने के लिए समपार फाटक को बंद कर उसकी जगह पर काट और कवर मेथड से लो हाइट सव वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके निर्माण होने से गाइडों की समयबद्धता और गति में तीव्रता आएगी। 4 और 11 जून को इस कार्य के लिए कटनी सेक्शन में शहडोल-बधवाबारा, लोरहा-चंदिया रोड स्टेशन के बीच 6.30 से 7.30 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। काम के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
CG Railway News : रद्द होने वाली गाड़ियां
4 एवं 11 जून को 08747/08748 बिलासपुर कटनी बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 जून को 08740 /08739 बिलासपुर शहडोल बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4 एवं 11 जून को 06618 /06617 चिरिमिरी-कटनी-चिरिमिरी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
रिशेड्यूल होने वाली ट्रेन
ट्रेन नंबर 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस 4 जून को 2.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 10 जून को 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 4 जून को 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 जून को 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11 जून को 4.15 घंटे देरी से रवाना होगी।