छत्तीसगढ़ धरा पर समाज को रोग मुक्त रखने,ओबेसिटी डायबिटीज एवं एंडोक्राइन सोसायटी प्रथम वार्षिक सम्मेलन

छत्तीसगढ़ धरा पर समाज को रोग मुक्त रखने,ओबेसिटी डायबिटीज एवं एंडोक्राइन सोसायटी प्रथम वार्षिक सम्मेलन

छत्तीसगढ़ ओबेसिटी डायबिटीज एवं एंडोक्राइन सोसायटी द्वारा रविवार 4 जून 2023 को प्रथम वार्षिक सम्मेलन एंडो डायबिटीज अपडेट का आयोजन रायपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम श्री विश्वभूषण हरिचंदन के कर कमलों से किया गया। इस सम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ से तकरीबन 210 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से आए छात्र शामिल हुए।
सम्मेलन में चंडीगढ़ से आए देश के प्रसिद्ध हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय भादड़ा ने लंबे समय तक कार्य करने वाले इन्सुलिन के बारे में बताया और ऑस्टियोपोरोसिस पर अपने विचार रखे। दिल्ली से आए डॉ. राजेश खादगावत ने बच्चों के विकास विषय पर अपने विचार रखे। तिरुअनंतपुरम से आए डॉ. पीके जब्बार ने मोटापा रोकने की नई दवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में भुवनेश्वर के डॉ. अभय साहू, हैदराबाद के डॉ. आर संतोष, भोपाल के डॉ. जयदीप खरे, डॉ. जावेद परवेज, डॉ. तरुण मिश्रा, डॉ. संजीत जायसवाल, डॉ. कल्पना दाश, डॉ. अमृतवा घोष, डॉ. धीरज सोलंकी, डॉ. एमपी समाल, डॉ. सुनील धर्मानी ने विभिन्न हार्मोन संबंधी विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस सम्मेलन में आए चिकित्सकों ने चिकित्सा विज्ञान के छात्र से विभिन विषयों पर चर्चा की। छत्तीसगढ़ ओबेसिटी डायबिटीज एवं एंडोक्राइन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. बिप्लब बंदोपाध्याय एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हार्मोन रोग विशेषज्ञों ने कोड सोसायटी के गठन के उद्देश्य के बारे में बताया। इस सोसायटी का छत्तीसगढ़ प्रदेश में हार्मोन रोग के निवारण एवं उपचार के लिए संगठित होकर प्रदेश को रोग मुक्त करने एवं बेहतरीन सेवा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। इसी तरह के कार्यक्रम छत्तीसगढ़ धरा पर समाज को रोग मुक्त रखने के लिया किया जाता रहेगा।
छत्तीसगढ़ ओबेसिटी डायबिटीज एवं एंडोक्राइन सोसायटी प्रदेश के सुप्रसिद्ध हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ. बिप्लब बंद्योपाध्याय, डॉ. कल्पना दाश, डॉ. तरुण मिश्रा, डॉ. संजीत जायसवाल, डॉ. अमृतावा घोष, डॉ. धीरज सोलंकी, डॉ. दीपिका पटेल एवं डॉ. नेहा अग्रवाल के अथक प्रयासों से समाज में हार्मोन रोग के निवारण के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित करता रहेगा। इसमें आप सभी भाई बंधू का सहयोग मिलता रहेगा। स्वस्थ प्रदेश, स्वस्थ भारत मुहिम एक संगठित प्रयास है।

Chhattisgarh