नहीं रहीं मशहूर फिल्म अभिनेत्री सुलोचना

नहीं रहीं मशहूर फिल्म अभिनेत्री सुलोचना

हिंदी और मराठी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुलोचना का रविवार को मुंबई में निधन हो गया. वो 94 साल की थीं.

उन्होंने 250 हिंदी और 50 मराठी फिल्मों में अभिनय किया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुलोचना पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं. उन्हें उम्र संबंधी बीमारी थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

उन्हें 8 मई को दादर के सुश्रुत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को शाम छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

सुलोचना ने अपना फिल्मी करियर मराठी फिल्मों से शुरू किया था. इसके बाद जल्दी ही उन्हें हिंदी फिल्मों में ब्रेक मिल गया.

उन्होंने ‘दिल देके देखो’ में शम्मी कपूर, ‘आदमी’ में दिलीप कुमार और ‘जॉनी मेरा नाम’ में देवानंद की मां का किरदार निभाया था.

सुलोचना ने जिन कुछ फिल्मों में जानदार अभिनय किया उनमें ‘कोरा कागज’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ‘हिम्मतवाला’ ‘अंदर-बाहर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

उन्होंने देवानंद की फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘दुनिया’ और ‘अमीर-गरीब’ में भी काम किया.

उन्होंने राजेश खन्ना की भी कई फिल्मों में काम किया. इनमें ‘बहारों के सपने’, ‘कटी पतंग’, ‘मेरे जीवन साथी’, ‘प्रेम नगर’ और ‘अधिकार’ प्रमुख हैं.

National