IND vs AUS WTC Final : आज से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का फाइनल, यह खिलाड़ी बन सकता रोहित के लिए मुसीबत, जानें संभावित प्लेइंग 11

IND vs AUS WTC Final : आज से खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का फाइनल, यह खिलाड़ी बन सकता रोहित के लिए मुसीबत, जानें संभावित प्लेइंग 11

रायपुर। IND vs AUS WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर आज से 11 जून तक खेला जाएगा। इस मैच के लिए एक रिजर्व डे 12 जून को रखा गया है। वर्तमान समय में दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और हर हाल में ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए मैदान में दम-खम दिखाएगी।

वहीं कल ऐसी खबरे सामने आई थी कि रोहित चोटिल हो गए हैं और मैदान पर प्रैक्टिस करने नहीं आए। लेकिन ऐसी बाते भी सामने आई कि वे मुकाबला खेलेंगे। अगर मुकाबले के दौरान रोहित की चोट बढ़ गई तो यह भारतीय टीम के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया दूसरी बार पहुंची हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल मुकाबला खेलेगी। मैच इंग्लैंड में खेला जायेगा तो जाहिर सी बात है कि पीच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होने वाला हैं। इस मुकाबले में दोनों टीम के कप्तान तेज गेंदबाज़ों पर भरोसा जता सकते हैं।

Read More : IND vs AUS WTC Final 2023 : फाइनल मुकाबले में रहाणे जमाएंगे रंग, कंगारु गेंदबाजों के छुड़ाएंगे छक्के, कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 17 मैचों में 44 विकेट झटके हैं, वहीं अब तक वह टेस्ट क्रिकेट में 77 मुकाबलों में कुल 306 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय बल्लेबाज़ों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करते देखा गया है, ऐसे में स्टार्क टीम इंडिया के सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

मैच से जुड़ी जानकारी

  • दिन – बुधवार, 07 जून 2023
  • समय – 03:00 PM IST
  • वेन्यू – द ओवल, लंदन

हेड टू हेड

  • कुल – 106
  • भारत – 32
  • ऑस्ट्रेलिया -44
  • ड्रॉ – 29
  • बेनतीजा – 01

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटीकपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान) स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Entertainment Sports