Helicopter Joyride : टॉपर बच्चों ने आसमान में भरी उड़ान, सरकार ने कराया हेलीकॉप्टर जॉयराइड

Helicopter Joyride : टॉपर बच्चों ने आसमान में भरी उड़ान, सरकार ने कराया हेलीकॉप्टर जॉयराइड

रायपुर। 10वीं-12वीं के टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर करायी गई। खुद शिक्षा मंत्री भी प्रतिभावान बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे। दसवीं और बारहवीं के टॉपर्स स्टूडेंटस को सुबह 7 बजे रायपुर के पुलिस लाइन हेलीपैड से हेलीकॉप्टर राइड करानी शुरू की गई। 88 टॉपर्स स्टूडेंटस को कुल 15 राउंड में हेलीकॉप्टर राइड पूरा कराए गया।

इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में अब से कुछ देर बाद सभी टॉपर स्टूडेंटस को डेढ़-डेढ़ लाख रू की प्रोत्साहन राशि भी देंगे।

नरगिस ने एक साथ दिलाई 7वीं और 10वीं की परीक्षा
स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की छात्रा नरगिस खान को विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया है। नरगिस ने बताया कि मैंने कक्षा सातवीं और दसवीं, दोनों परीक्षाएं दिलाई हैं। दसवीं कक्षा में 90.50% और कक्षा सातवीं में 99.83% अंक मिले हैं। नरगिस ने बताया कि बचपन से ही उसकी रूचि पढ़ाई के प्रति अधिक है, इसलिए वह लगातार पढ़ते रहना चाहती है।

नरगिस यूपीएससी टॉपर बनना चाहती है, उसने बताया कि उसके पिता का सपना था कि मैं यूपीएससी टॉप करूँ, इसलिए मैं लगातार पढ़ाई कर रही हूं। नरगिस ने बताया कि बहुत खुशी हुई जब मुझे पता चला कि हेलीकॉप्टर राइड के लिए आपको आमंत्रित किया जाता है, तब हमारा परिवार यहां आया। मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे जैसे बच्चे कभी नहीं सोच सकते कि हम हेलीकॉप्टर में बैठ पाएंगे मगर मुख्यमंत्री जी ने हमें यह मौका दिया।

Chhattisgarh