नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए आसान नहीं था ट्रांसजेंडर बनना

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए आसान नहीं था ट्रांसजेंडर बनना

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हड्डी’ मच अवेटेड फिल्म है. फिल्म इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रांसजेंडर के किरदार में हैं. फिल्म की प्रोड्यूसर ने राधिका नंदा ने बताया कि नवाजुद्दीन ने इस रोल के लिए कितनी मेहनत की है. नवाजुद्दीन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान 80 साड़ियां पहनी हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddqui) की हाल में ‘जोगिरा सा रा रा’ रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस ने उसे नकार दिया, लेकिन नवाजुद्दीन की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है. वही, नवाजुद्दीन की एक और फिल्म रिलीज होने को तैयार है. फिल्म का नाम ‘हड्डी’ है. इस फिल्म की चर्चा इसके पोस्टर आने के बाद से ही हो रही है. पिछले साल से जब लोगों ने फिल्म के पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फर्स्ट लुक देखर हर कोई हैरान हो गया था. फिल्म में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिख रहे हैं. हाल में फिल्म के सेट नवाजुद्दीन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

इस वायरल तस्वीर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लाल साड़ी और ज्वैलरी पहने दिखे. उनके इस लुक पर प्रोड्यूसर राधिका नंदा हैरान करने वाला खुलासा किया है. राधिका ने बताया कि फिल्म (Haddi) की टीम को लुक तैयार करने में करीब 6 महीने लग गए. वहीं, उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन के लिए यह बहुत मुश्किल था क्योंकि साड़ी पहनने में लगभग 30 मिनट और पूरा लुक तैयार करने में लगभग 3 घंटे लगते थे

राधिका नंदा ने कहा, “नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार साड़ी पहनी थी. वह उसी साड़ी लुक में घंटों शूटिंग करते थे. हमने इस प्रक्रिया में प्रोस्थेटिक्स का भी इस्तेमाल किया, लेकिन विचार यह था कि लुक को जितना हो सके नैचुरल रखा जाए.” इस फिल्म को बॉलीवुड में क्वीर कम्युनिटी के रिप्रेजेंटेशन में एक ऐतिहासिक फिल्म मानी जा रही है.

Entertainment