फिटनेस टेस्ट में 46 स्कूल बसें फेल,चालकों की नजरें ठीक

फिटनेस टेस्ट में 46 स्कूल बसें फेल,चालकों की नजरें ठीक

नए शैक्षिणक सत्र से स्कूल की शुरुआत होनी है। ऐसे में बच्चों को घर से स्कूल और वहां से घर छोड़ने के लिए चलने वाले स्कूली बसों के फिटनेस के अलावा बसों के जरिए बच्चों को लाने और ले जाने वाले चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसमे 46 स्कूली बसें फिटनेस में फेल साबित हो गई है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुलिस मैदान में तकरीबन 160 बसों की जांच की गई। जिसमें से 15 बसों में परमिट, 14 बसों में फिटनेस तथा 22 बसों में प्रदूषण, आठ बसों में सीसीटीवी कैमरा नहीं होना पाया गया। 19 बसों में अग्निशमन यंत्र का एक्सपायरी होना तथा 36 बसों में चिकित्सा बॉक्स नहीं होना पाया गया। जिसे 15 दिन के अंदर दुरस्त करने के निर्देश दिये गये । शेष वाहन परीक्षण की कसौटी में खरे उतरे। साथ ही 110 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण भी किया गया। जिसमें सभी स्वस्थ पाये गये ।

Chhattisgarh