प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी को तोहफ़े में दिया लैब में बना ये हीरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी को तोहफ़े में दिया लैब में बना ये हीरा

अमेरिका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन को तोहफ़े के तौर पर लैब में बना हीरा दिया है.

ये इको फ़्रेंडली हीरा 7.5 कैरट का है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस में डिनर आयोजित किया था. इस दौरान तीनों के बीच कई मुद्दे पर चर्चा हुई और तोहफ़ों का आदान-प्रदान हुआ.

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस हीरे की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत का हीरा. पीएम नरेंद्र मोदी ने ये ख़ूबसूरत इको-फ़्रेंडली लैब में बना हीरा अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी को उपहार स्वरूप दिया है.”

ये हीरा इको-फ़्रेंडली है क्योंकि इसे बनाने में सौर और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल किया गया है.

इस हीरे को बनाने की प्रक्रिया में प्रति कैरट पर सिर्फ़ 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जन होता है. ये इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) से सर्टिफ़ाइड भी है.

भारत पिछले काफ़ी समय से लैब में बने हीरे को बढ़ावा दे रहा है. इसके लिए पिछले बजट में केंद्र सरकार ने कुछ घोषणाएं भी की थी

National