पटना में विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस: राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और नीतीश क्या बोले?

पटना में विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस: राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और नीतीश क्या बोले?

बिहार में विपक्षी दलों के महासम्मेलन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है और भले ही इन पार्टियों के बीच थोड़े-बहुत मतभेंद हैं लेकिन वे साथ काम करेंगे.

उन्होंने बैठक में शामिल सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा, “नीतीश जी ने आज लंच में हमें बिहार के सब डिशेज-लिट्टी चोखा से लेकर गुलाब जामुन तक खिला दिए. उसके लिए धन्यवाद.”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “बीजेपी लोकतंत्र पर हमला कर रही है. मैंने मीटिंग में कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है. हम थोड़े बहुत मतभेद हैं लेकिन हम एक साथ काम करेंगे. फ्लेक्सीबिलटी के साथ काम करेंगे. ये जो विचारधारा हम शेयर करते हैं, उसकी रक्षा करेंगे. आज जो बातचीत होगी उसको और आगे ले जाएंगे. बातचीत बहुत गहरे तरीके से आगे बढ़ती जा रही है.”

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत नीतीश कुमार से हुई और उन्होंने इसके बाद राहुल गांधी से बोलने का आग्रह किया. जिसके बाद राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से आग्रह किया कि पहले वो अपनी बात रखें.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “विपक्ष की बैठक में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के नाम हैं. सभी नेता एक होकर आगे चुनाव लड़ने के लिए एक कॉमन एजेंडा तैयार कर रहे हैं. 10 या 12 जुलाई (अस्थायी तारीख) को शिमला में हम मिल रहे हैं. वहां एक एजेंडा तैयार किया जा रहा है. बिहार में क्या होना चाहिए, यूपी में क्या होना चाहिए, रणनीति तैयार होगी. एकजुट होकर 2024 की लड़ाई हम को लड़ना है. बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है. इसमें हम जरूर कामयाब होंगे.”

बिहार के मुख्यमंत्री और इस बैठक के सूत्रधार नीतीश कुमार ने कहा कि आगे एक और मीटिंग होगी. उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे.

National