छात्रों की समस्याओं को लेकर भाजयुमो ने की पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन…

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम को लेकर आज छात्र छात्राओं के साथ भाजयुमो जिला महामंत्री सुशील जलक्षत्री ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव शैलेन्द्र कुमार पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौपते हुए विद्यर्थियों के हित मे भविष्य को देखते हुए परीक्षा परिणाम पर पुनः जांच कर सुधार करने की मांग की, कुलसचिव द्वारा अतिशीघ्र कार्यवाही कर सुधार करने का अश्वासन छात्र – छात्राओं को दिया गया। बतादे की रायपुर जिला के आरंग स्थित बद्री प्रसाद लोधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय आरंग मे बी. एस. सी. अंतिम वर्ष में कुल करीब पांच सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था ,जिसमें नाटकीय तरीके से परीक्षा परिणाम आया और मात्र 32 छात्र ही अंग्रेजी विषय मे उत्तीर्ण हो पाए ,जिसमे भी अधिकतर विद्यर्थियों को ग्रेसिंग (कृपोत्तीर्ण ) से पास किया गया है। वैसे ही हालत बी कॉम फाइनल इयर की छात्रों की है ,जबकि सभी छात्रों का कहना है की सभी का पेपर बहुत अच्छा बना था हमे ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी। छात्रों के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द निदान करने को कहा गया जिस पर कुलसचिव के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।


ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से ,समीर फरिकार प्रदेश सह कार्यालय मंत्री भाजयुमो, नीरज चंद्राकर प्रदेश मीडिया सदस्य भाजयुमो,तुषार चंद्राकर, श्रेया चंद्राकर,संगीता साहू,खुशबू साहू,तेजस चंद्राकर,देवराज एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

Uncategorized