छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव होंगे उपमुख्यमंत्री, चुनावी साल में कांग्रेस का फ़ैसला

छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव होंगे उपमुख्यमंत्री, चुनावी साल में कांग्रेस का फ़ैसला

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया है.

बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

इस बैठक में पार्टी के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार के लगभग सभी मंत्री उपस्थित थे.

टीएस सिंहदेव अभी छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर हैं. छत्तीसगढ़ में दिसबंर 2018 में जब कांग्रेस पार्टी बहुमत में आई, उस समय मुख्यमंत्री पद पर भले भूपेश बघेल की ताजपोशी हो गई लेकिन यह बात लगातार चर्चा में बनी रही कि ढाई साल बाद राज्य में टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

ढाई साल की मियाद पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर से लेकर दिल्ली तक, कई-कई दौर में शक्ति प्रदर्शन किए और अंततः टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला टलता चला गया.

राजनीतिक गलियारे माना जा रहा है कि अब जब राज्य में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, तब टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बना कर उस असंतोष पर काबू पाने की कोशिश की गई है, जिसका असर राज्य की कई सीटों पर पड़ सकता है.

Chhattisgarh