समान नागरिक संहिता सहित कई मसलों पर कांग्रेस के संसदीय रणनीति समूह (पीएसजी) ने शनिवार को विचार किया.
इस बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि संसद के अगले सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से बात हुई है.
यह बैठक सोनिया गांधी के सरकारी आवास 10 जनपथ पर हुई.
केंद्र सरकार ने शनिवार को ही एलान किया था कि संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ होगा.
जयराम रमेश ने समान नागरिक संहिता पर कहा कि विधि आयोग ने सभी संस्थाओं से विचार मांगे थे, जिसे लेकर उनकी पार्टी ने 15 जून को अपना वक्तव्य जारी किया था. उनके अनुसार, पार्टी का रुख़ इस मुद्दे पर आज भी पहले जैसा ही है.
इस वक्तव्य में पार्टी ने कहा था कि सभी पक्षों की सहमति से ही समान नागरिक संहिता देश में लागू की जानी चाहिए.
जयराम रमेश ने बताया कि पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक में सदस्यों ने बेरोजगारी और लगातार बढ़ती महंगाई के विषय में अपनी बात रखी.
अदानी का मुद्दा अभी भी कायम’
उनके अनुसार, ‘‘अदानी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं, इस बारे में जेपीसी गठित होनी चाहिए. हमने पिछले सत्र में भी यह मांग की थी और इस सत्र में भी हमारी यह मांग जारी रहेगी.’’
‘मणिपुर पर चर्चा हो’
उन्होंने बताया, ‘‘हमारे स्टैंडिंग कमेटी ऑफ होम अफेयर्स के सदस्यों ने मांग की है कि मणिपुर पर चर्चा हो लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया है. हमारी मांग है कि स्टैंडिंग कमेटी में मणिपुर पर चर्चा हो. हम संसद में भी इस पर बहस करने की मांग उठाएंगे.’’
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ें.
जयराम रमेश ने बताया कि इस बैठक में राहुल गांधी के संसद से डिसक्वालिफिकेशन, बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर भी बात हुई.