छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हुए है। चुनाव को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी है। कल ही पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ वासियों को कई बड़ी सौगात दिए। साथ ही जन सभा को भी संबोधित किए। इसी बीच खबर आ रही है कि 14 जुलाई को एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार वे चुनावी रणनीतियों पर मथंन करेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। BJP नेताओं को मिले टास्क की भी जानकारी ले सकते हैं। इस दौरान विधायकों की सर्वे रिपोर्ट भी तैयार हो सकती है। साथ ही वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी मिल सकती है।