अश्विन के आगे वेस्टइंडीज़ की टीम पस्त, पहले दिन के खेल में भारत ने बिना विकेट खोए जोड़े 80 रन

अश्विन के आगे वेस्टइंडीज़ की टीम पस्त, पहले दिन के खेल में भारत ने बिना विकेट खोए जोड़े 80 रन

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ डोमिनिका टेस्ट मैच में पहले ही दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

रविचंद्रन अश्विन के 60 रनों पर पाँच विकेटों की बदौलत वेस्टइंडीज़ की टीम की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई.

भारत की तरफ़ से रवींद्र जाडेजा ने भी 3 विकेट लिए और शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज के हिस्से में एक-एक विकेट रहे.

वहीं, टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान पर टिके हुए हैं.

जायसवाल फ़िलहाल 40 रन बना चुके हैं. भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 80 रन पर है.

वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया था. पहली पारी में मेज़बान टीम के एलिक अथानाजे ने सबसे अधिक 47 रन बनाए.

अब भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ़ 70 रन पीछे है.

Sports