राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक से एक दिन पहले, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान एनडीए के साथ आ गए हैं. बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने ट्वीट कर यह बताया है.
चिराग पासवान सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि चिराग पासवान साल 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के साथ बिहार में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देना चाहते हैं.
बैठक के बाद चिराग पासवान ने एक ट्वीट में कहा, ” आज नई दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह जी से गठबंधन के मुद्दों को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हुई.”
18 जुलाई को एनडीए की बैठक होनी है. एनडीएन ने चिराग पासवान के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी को इसमें शामिल होने का न्योता दिया है.
मांझी पहले बिहार में महागठबंधन का हिस्सा थे लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हैं.
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु गए हैं.