पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान सरकार को बताया है कि सीमा हैदर के सरहद पार कर भारत जाने की एक मात्र वजह ‘प्रेम’ है.
पाकिस्तान के अख़बार ‘जंग’ ने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी के हवाले से यह खबर बताई है.
इसमें कहा गया है,” पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भारतीय व्यक्ति सचिन मीणा से शादी करने के लिए भारत गई. इससे इतर उनके पाकिस्तान से भारत जाने की दूसरी वजह नहीं मिली है. यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है.”
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर लगातार ख़बरों और चर्चाओं में बनी हुई हैं.
सीमा का कहना है कि पबजी खेलते हुए उन्हें सचिन मीणा से प्रेम हुआ और इसके बाद वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं. फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं. वो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत के ग्रेटर नोएडा तक पहुंचीं. ये मामला दोनों देशों में चर्चा का विषय है.
पाकिस्तान की सीमा हैदर की शादी साल 2014 में जकोबाबाद के रहने वाले गुलाम हैदर से हुई थी.
इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए. बाद में दोनों कराची शिफ्ट हो गए और साल 2019 में गुलाम हैदर काम के सिलसिले से सऊदी अरब चले गए. यही वो समय था जब सीमा की बातचीत सचिन मीणा से शुरू हुई और इसका जरिया बना एक ऑनलाइन गेम.
सीमा बताती हैं, “हमारी प्रेम कहानी की शुरुआत पब्जी खेलने से शुरू हुई. सचिन पुराने प्लेयर थे और मैं नई. मेरा ‘पब्जी’ पर मारिया ख़ान नाम था. सचिन ने मुझे गेम खेलने की रिक्वेस्ट भेजी थी.”