दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो खुद को स्पाइडर मैन बुलाता है। चोर ने अपना नाम ही स्पाइडर मैन नहीं रखा बल्कि वह काम भी उसी की तरह करता है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें चोर दो मंजिला इमारत से सीधे बाउंडड्रीवाल में कूदा और फिर सड़क में कूद कर फरार हो गया। चोर ने पुलिस को बताया कि वो कई मंजिला इमारत में पलक झपकते चढ़ और उतर सकता है। इसीलिए उसके साथी उसे स्पाइडर मैन बुलाते हैं।
एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि आरोपी को दो अलग-अलग चोरियों के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों चोरी दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में घटित हुई हैं। एएसपी ने चोर का एक वीडियो जारी किया है। उस वीडियो में चोर दो मंजिला इमारत से सीधे एक बाउंड्रीवाल में कूदता है और फिर बैलेंस बनाते हुए सड़क में कूद कर भाग जाता है। यह काम उसने कुछ ही सेकेंट में स्पाइडर मैन की ही तरह किया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने उसी सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की। उसकी पहचान मनीष यादव उर्फ सागर (23 साल) निवासी न्यू दीपक नगर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने आर्य नगर और दीपक नगर के मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। उसने बताया कि उसने वहां से मोबाईल फोन, आईपैड, कैमेरा और नगदी रकम चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
बचपन से कूदफांद करना था पसंद
आरोपी ने बताया कि उसने बचपन से ही कूदफांद करना काफी पसंद था। वो पेड़ पर लोगों के घरों में बिना सीढ़ियों के चढ़ जाता था। आसानी से वहां से कूद कर नीचे उतर जाता था। वो आसानी से ये काम कर सके इसके लिए वो रोजाना कई घंटे जिम में पसीना बहाता है और जंपिक पुलिस के कई एक्सरसाइज करता है।