बिलावल भुट्टो ने यूक्रेन को हथियार देने के सवाल पर क्या कहा?

बिलावल भुट्टो ने यूक्रेन को हथियार देने के सवाल पर क्या कहा?

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा है कि पाकिस्तान यूक्रेन को हथियारों की मदद नहीं कर रहा है.

यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “हमने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की और मौजूदा हालात पर मैंने अपनी गहरी चिंता साझा की. पाकिस्तान यूक्रेन के लोगों के दर्द को समझता है.”

एक सवाल के जवाब में बिलावल भुट्टो ने कहा, “पाकिस्तान यूक्रेन को हथियार मुहैया नहीं करा रहा है. हमने बैठक में बातचीत के ज़रिए समाधान खोजने और शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की. पाकिस्तान शांति बनाए रखने की पहल के साथ खड़ा है और इसमें हर संभव मदद करेगा.”

यूक्रेन को रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देश हथियारों के स्तर पर और वित्तीय मदद कर रहे हैं.

International