मणिपुर मुद्दे पर आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए’

मणिपुर मुद्दे पर आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए’

मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार को राजधर्म की याद दिलाई और मणिपुर सरकार को बर्ख़ास्त करने की मांग की.

उन्होंने कहा, “मणिपुर का वायरल वीडियो बहुत ही दुखद है. महिला हो या पुरुष, इंडिया में किसी के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. जिस महिला के साथ गैंगरेप हुआ, मैंने सुना कि उनके सामने ही उनके पिता और भाई की हत्या कर दी गई. ये सारी बातें देश को शोभा नहीं देतीं और देश के ख़िलाफ़ हैं.”

उन्होंने कहा कि “जब सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी और मीडिया में ये खबर प्रकाशित हुई तब जाकर वहां के मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. 70 दिनों से जब तक इंटरनेट बैन था तब ये बातें छुपी हुई थीं. ये घटना देश के सभी लोगों के लिए शर्म की बात है.”

“मणिपुर में राजधर्म का पालन होना चाहिए. वहां की सरकार को बर्ख़ास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.”

National