जूनागढ़ और अमरेली समेत गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं.
जूनागढ़ में शनिवार को लगातार हुई भारी बरसात की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए और शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए.
शहर की सड़कों पर नदियों की तरह पानी बहता दिखा. कुछ सोसाइटी में पानी घरों के अंदर तक घुस गया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पानी का बहाव इतना तेज़ था कि कारें और कई अन्य वाहन इसमें खिलौनों की तरह बहते दिखे.
जूनागढ़ शहर में हो रही बारिश के कारण राजकोट में मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की. वहीं मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं.