नई दिल्ली। IND vs WI Test 2023 2nd Test Day-4 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। पांचवे दिन मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। छठे दिन का मैच वर्षा से बाधित होने के कारण भारत के पास वेस्टइंडीज के आठ विकेट लेने के लिए करीब 98 ओवर होंगे। वहीं, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन की जरूरत है।
भारतीय खिलाड़ियों ने की तूफानी बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज को 255 रन पर आलआउट करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजों करने आए भारतीय बल्लेबाजों में तूफानी अंदाज में बैटिंग की। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और जायसवाल ने 98 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं ईशान किसान ने भी तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 52 रन बनाए।