10 हजार शासकीय वाहन चालक आज हड़ताल पर रहें

10 हजार शासकीय वाहन चालक आज हड़ताल पर रहें

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शासकीय वाहन चालक आज एक दिवसीय हड़ताल पर रहें।47 विभागों के गाड़ियों के पहिए थम गये। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 7 हजार रेगुलर और 3 हजार दैनिक वेतन भोगी, संविदा, कार्यभारित सरकारी वाहन चालक आज आकस्मिक अवकाश पर रहें।

लगभग 10 हजार सरकारी वाहन चालक कर्मचारी तुता में प्रदर्शन किया ।जिसमें मंत्री, आईएएस और विभगीय अधिकारियों के वाहन चालक हड़ताल पर रहेंगे । इनकी मांग है कि 2800 ग्रेड पे दिया जाए। अनियमित चालकों को नियमित किया जाए।

हड़ताल आखिर क्यों ?

  1. चाहन चालकों का प्रारंभिक ग्रेड वेतन 2800 रु. किया जावे ।
  2. दैनिक वेतनभोगी संविदा अनियमित वाहन चालक एवं यात्रिक

कर्मचारियों को निशर्त नियमित किया जावे ।

  1. शैक्षिणिक योग्यता के आधार पर वाहन चालकों को भी पद परिवर्तन/
    पदोन्नति का लाभ दिया जावे।
  2. कार्यभारित प्रथा समाप्त कर कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित स्थापना में समाहित किया जावे ।
  3. शासकीय विभागों के वाहन मय चालकों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाया जावे। शासन के अन्य कर्मचारियों की तरह वाहनचालकों का समय सारिणी निर्धारित किया जावे ताकि शासन द्वारा घोषित छुट्टीयों का लाभ वाहन चालक को मिल सकें। और वाहन चालक अपने परिवार एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सके ।
  4. शासन द्वारा विभिन्न विभागों में व्यापम एवं सिधी भर्ती के माध्यम से दैनिक वेतन भोगी वाहन चालक को प्राथमिकता दी जावे ।
  5. वाहन चालकों को मोबाईल भत्ता 200 रु. के स्थान पर 1000 रु. दिया जावे।
  6. समस्त शासकीय वाहनों का बीमा अनिवार्य रूप से कराया जावे।
Chhattisgarh