प्रदेश में आई फ्लू का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अलग अलग इलाके से कई नए मरीजों की पहचान हो रही है। हर जिले में औसतन 25-40 मरीज सामने आ रहे हैं। इस संक्रमण को लेकर राज्य सरकार भी एक्शन मोड में आ गए हैं।
सबसे ज्यादा मरीज रायपुर और दुर्ग में देखने को मिल रहा है। जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दुर्ग 3776 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी रायपुर में 3,668 मरीजों की पहचान की गई है। आज मिले इतने मरीजों के बाद प्रदेश में अबतक 19 हजार मरीजों की पहचान हो चुकी है।