देश भर में सावन का महीना बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बड़े ही मन से पूजा-पाठ कर रहे हैं। आज सावन का चौथा सोमवार है। सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर सभी शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर में स्थित मिनी काशी के नाम से प्रसिद्ध हटकेश्वर महादेव मंदिर यानी की महादेव घाट में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। भक्त सुबह से ही बाबा भोलेनाथ को बेल पत्र, फूल, दूध आदि अर्पण कर रहे हैं। हटकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं।
चौथे सोमवार पर बना खास योग (Sawan Somwar Shubh Yog)
इस साल सावन माह के हर सोमवार को खास योग बन रहा है. चौथे सोमवार यानी आज रवि योग बन रहा है. रवि योग में विधि विधान से पूजा व शुभ कार्य करने से मान सम्मान और समृद्धि में वृद्धि होती है. 31 जुलाई को सुबह 5 बजकर 42 मिनट से शाम 6 बजकर 58 मिनट तक रवि योग है. सोमवार का शिव अराधना का विशेष महत्व है.
सावन के चौथे सोमवार पर ऐसे करें शिव पूजा (Shiva Pujan Vidhi)
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर लें और साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें और शुभ मुहूर्त में शिव मंदिर में जाकर या फिर अपने पूजाघर में ही शिवलिंग की विधिपूर्वक पूजा करें. शिवलिंग पर गंगाजल या दूध से अभिषेक करें और फिर चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म आदि चढ़ाएं. साथ ही शहद, फल, मिठाई, शक्कर का भोग लगाकर धूप-दीप दिखाएं और घी का दीपक जलाएं. सोमवार व्रत कथा पढ़ें या सुनें और आखिर में आरती करें.