सऊदी अरब की तेल उत्पादक कंपनी अरामको का मुनाफ़ा 38 फ़ीसदी घटा

सऊदी अरब की तेल उत्पादक कंपनी अरामको का मुनाफ़ा 38 फ़ीसदी घटा

सऊदी अरब की सरकारी तेल उत्पादक कंपनी अरामको का मुनाफ़ा इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38 फ़ीसदी घट गया है.

इसके लिए तेल की कम कीमतों और रिफ़ाइनिंग में कम मार्जिन को वजह बताया जा रहा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अरामको का नेट प्रॉफ़िट दूसरी तिमाही में 112.81 अरब रियाल यानी 30.07 अरब डॉलर रहा. वहीं, साल की पहली तिमाही में ये मुनाफ़ा 181.64 अऱब रियाल था.

इसी साल आए आंकड़ों से पता लगा था कि साल 2022 में अरामको ने रिकॉर्ड 161.1 अरब डॉलर का कुल मुनाफ़ा दर्ज किया था. ये 2021 की तुलना में 46.5 फ़ीसदी अधिक था.

International