दिल्ली की मंत्री आतिशी का आरोप, ‘बीजेपी चुनाव में नहीं हरा पाती तो छीन रही है ताक़त’

दिल्ली की मंत्री आतिशी का आरोप, ‘बीजेपी चुनाव में नहीं हरा पाती तो छीन रही है ताक़त’

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की चुनी हुई सरकार की ताक़त छीनने की कोशिश कर रही है.

आतिशी ने राज्यसभा में पेश हुए दिल्ली सेवा बिल को देश के संविधान और संघीय ढांचे की भावना के ख़िलाफ़ बताया.

उन्होंने कहा, “आज भारतीय जनता पार्टी ये दिखा देगी कि न वो लोकतंत्र का सम्मान करती है. न संघीय ढांचे का सम्मान करती है न देश के संविधान का सम्मान करती है क्योंकि वो एक चुनी हुई सरकार की ताक़त छीनने की कोशिश कर रही है. “

आतिशी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को चैन नहीं है.वो जानते हैं कि दिल्ली में वो दो बार अरविंद केजरीवाल से बुरी तरह हार का शिकार हुए हैं और उन्हें इस बात का भी पता है कि आने वाले कई चुनावों तक उनके दिल्ली में चुनाव जीतने की संभावना है ही नहीं.”

उन्होंने आरोप लगाया, “भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को वोट देते हैं तो अरविंद केजरीवाल की ताक़त छीन लो. “

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (सोमवार को) राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश किया है. फिलहाल इस पर चर्चा हो रही है.

National