यूक्रेन की सिक्यॉरिटी सर्विसेज़ का कहना है कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की हत्या के लिए रूस की साज़िश से जुड़े मामले में एक महिला को गिरफ़्तार किया गया है.
सिक्यॉरिटी सर्विसेज़ ने कहा कि महिला ने जून में ज़ेलेंस्की की बाढ़ प्रभावित मायकोलाइव की यात्रा से पहले उनके कार्यक्रम के बारे में पता लगाने की कोशिश की थी.
यूक्रेन अक्सर रूस का समर्थन करने वाले स्थानीय निवासियों पर मॉस्को की सेना की मदद के लिए जानकारी देने का आरोप लगाता है.
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इस गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सिक्यॉरिटी सर्विसेज़ ने उन्हें ‘ग़द्दारों के खिलाफ़ जंग’ के बारे में सूचित कर दिया है.
हालांकि, रूस ने अभी तक इस गिरफ़्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यूक्रेन की सिक्यॉरिटी सर्विसेज़ एसबीयू ने एक बयान में ये बताया है कि महिला को उस समय रंगे हाथों पकड़ा गया जब वह रूसियों को ख़ुफ़िया जानकारी दे रही थी.
एसबीयू ने ये भी आरोप लगाया कि महिला ने मायकोलाइव की ज़ेलेंस्की की यात्रा से पहले कई खुफ़िया जानकारियों का पता लगाने की कोशिश की थी.
एसबीयू के अनुसार, ये संदिग्ध महिला ओचाकिव नाम के छोटे से कस्बे में रहती है, जहाँ ज़ेलेंस्की जुलाई महीने में ही गए थे. वहाँ ये महिला एक सैन्य अड्डे में बनी दुकान पर काम करती है.
ऐसा कहा जा रहा है कि एजेंसी ने महिला को ज़ेलेंस्की की यात्रा के बाद गिरफ़्तार किया है. महिला पर हथियारों और सैनिकों की गतिविधियों के बारे में जानकारी लीक करने का आरोप है. अगर वह दोषी पाई गईं तो उन्हें 12 साल तक की क़ैद हो सकती है.