उत्तराखंड: अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ़्तार

उत्तराखंड: अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ़्तार

उधमसिंह नगर ज़िले की पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने भारी मात्रा में कंट्री मेड 06 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तंमचे, कारतूस, मैगजीन और निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने के भारी उपकरण बरामद किए हैं.

एसटीएफ़ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि, उधमसिंह नगर में हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री संचालित होने की गोपनीय सूचना पुलिस को मिली थी और दो महीने से इस पर निगरानी की जा रही थी.

उन्होंने कहा, “इस सम्बन्ध में मंगलवार देर रात एसटीएफ़ को एक आर्म्स डीलर के बाजपुर से काशीपुर आने की सूचना मिली जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया.”

अग्रवाल ने कहा, “पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री चलने की ख़बर की पुष्टि की.”

पुलिस के अनुसार, “पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे पिछले 2 साल से यहाँ पर हथियारों की फैक्ट्री चला रहे थे. और यहाँ से हथियार बनाकर यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते थे.”

एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि “गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना कुंडा, जनपद ऊधमसिंह नगर में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है.”

Crime National