अविश्वास प्रस्ताव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को किस बात पर धन्यवाद कहा?

अविश्वास प्रस्ताव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को किस बात पर धन्यवाद कहा?

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार शाम लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद पीएम मोदी के लिए एक लंबा ट्वीट लिखा है.

इस ट्वीट की शुरुआत उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद कहने के साथ कही.

उन्होंने लिखा है, “धन्यवाद प्रधानमंत्री जी, आख़िरकार आपने मणिपुर हिंसा पर सदन में अपनी बात रखी. हमें भरोसा है कि मणिपुर में शांति बहाली की गति तेज़ होगी, राहत शिविरों से लोग अपने घरों को लौटेंगे. उनका पुनर्वास होगा, उनके साथ इंसाफ होगा. आपने अगर अपना राजहठ और अहंकार पहले त्याग दिया होता तो संसद का कीमती समय बचता. अहम विधेयक अच्छी चर्चा के साथ पास होते.

उन्होंने कहा, “हमें तकलीफ है कि मणिपुर हिंसा जैसे अभूतपूर्व मुद्दे पर विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव जैसे संसदीय हथियार का उपयोग करना पड़ा. लेकिन सदन का उपयोग भी आपने चुनावी रैली के रूप में किया. आखिरी दौर में लोक सभा में कांग्रेस के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी का निलंबन किया गया जो बेहद अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण है. ये सत्ता के अहंकार और दुर्भावना को दर्शाता है. ये परंपरा संविधान और संसदीय लोकतंत्र दोनों के लिए बहुत घातक सिद्ध होगी. हम इसकी घोर निंदा करते हैं.”

National