नूंह में प्रशासन ने शुरू किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

नूंह में प्रशासन ने शुरू किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

हर घर तिरंगा” अभियान रविवार को हरियाणा के नूंह ज़िले में शुरू किया गया.

31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक हिंसा शुरू हुई थी जो गुड़गांव, सोहना और आसपास के इलाके में फैल गई थी.

इस बीच उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत ज़िले के सभी घरों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि रविवार को इंद्री ब्लॉक के हिलालपुर गांव में लोगों ने यात्रा निकाली. यह अभियान 15 अगस्त तक ज़िले में जारी रहेगा.

प्रशासन ने कहा है कि 14 और 15 अगस्त को नूंह में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.

खड़गटा ने कहा, “दोनों दिन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक लोगों को आवाजाही की अनुमति होगी.”

रविवार को हरियाणा के पलवल में विश्व हिंदू परिषद ने एक महापंचायत की और आह्वान किया कि “नूंह में अधूरी रह गई यात्रा को दोबारा शुरू किया जाएगा.”

नूंह में हुई हिंसा और पलवल की महापंचायत

31 जुलाई से शुरू हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हुई है. इसमें एक इमाम, दो होमगार्ड शामिल हैं.

रविवार को पलवल में एक महापंचायत हुई जिसमें विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि मेवात में जो यात्रा अधूरी रह गई थी, उसे जल्द पूरा किया जाएगा.

महापंचायत में ये भी कहा गया कि लोगों को ‘आत्म रक्षा’ के लिए हथियार बांटे जाएं.

National