प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 10वां संबोधन होगा. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले होने जा रहा यह संबोधन कई मायनों में बहुत खास हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने से लेकर कई प्रमुख योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं.
पूरा राष्ट्र मंगलवार को पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पीएम मोदी 2014 के बाद से इस प्लेटफॉर्म का बखूबी इस्तेमाल करते रहे हैं. उन्होंने मौजूदा योजनाओं की उपलब्धियां गिनाने से लेकर आगामी योजनाओं का खाका तैयार करने तक इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.
पीएम मोदी के संबोधन से क्या हैं उम्मीदें?
प्रधानमंत्री मोदी के पहले के संबोधनों में भारत के लगातार बढ़ रहे वैश्विक प्रभुत्व की झलक देखने को मिलती रही है. 2014 में पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘जन धन योजना’ जैसे कार्यक्रम पेश करने से लेकर 2022 में ‘पंच प्राण’ लक्ष्य की घोषणा तक का आह्वान किया गया था.