ब्रिटेन  के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बोले  मैं हिंदू होने के नाते आया हूं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बोले मैं हिंदू होने के नाते आया हूं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक बयान ख़बरों में है.15 अगस्त को कथावाचक मोरारी बापू ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में कथा सुना रहे थे.

इस कार्यक्रम में ऋषि सुनक भी शरीक हुए थे. ऋषि सुनक ने मोरारी बापू की आरती की और मंच से अपनी बातें भी साझा कीं.

सुनक ने अपनी बात जय सिया राम नारे से शुरू की. ऋषि सुनक बोले- ”भारत के स्वतंत्रता दिवस पर मोरारी बापू की कथा में आकर अच्छा लग रहा है.”

ऋषि सुनक ने कहा,”मैं यहां प्रधानमंत्री की तरह नहीं, हिंदू की तरह आया हूं. मेरे लिए आस्था बेहद निजी है. ज़िंदगी के हर पहलू में ये मुझे दिशा दिखाता है. प्रधानमंत्री होना सम्मान की बात है लेकिन ये इतना आसान काम नहीं है. कड़े फ़ैसले लेने होते हैं. मुश्किल हालात का सामना करना होता है. ऐसे में हमारी आस्था हमें साहस और ताकत देती है ताकि देश के लिए अच्छे फ़ैसले लिए जा सकें.”

ऋषि सुनक कहते हैं, ”मेरे लिए बेहद ख़ास और कमाल का पल रहता है जब चांसलर रहते हुए 11 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दिवाली पर दीया जलाया था. जैसे बापू के पीछे हनुमान हैं. मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की मेरी मेज़ पर भी गणेश जी हैं.”

हिंदू धर्म को लेकर ऋषि सुनक पहले भी बोलते रहे हैं. वो ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री हैं.

ऋषि सुनक के हिंदू धर्म से होने पर भारत में अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा देखी जाती रही है.

International